शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

तंवर राजपुतों कि खांप और शाखाए

तंवर राजपुतों कि खांप और शाखाए

  • जावला(ज्वाला)-राजस्थान- उप-शाखाएं
    • रूनीचा तंवर-रामदेवरा
    • आसलजी का-तोरावाटी
    • केलोड जी का-तोरावाटी
    • कर्णो जी का-तोरावाटी
    • ऊदोजी का-तोरावाटी
    • बत्तीसी तंवर-तोरावाटी
  • पठानीया- हिमाचल प्रदेश
  • रीठोडीया- रिठाला
  • तौया
  • सोनीया तँवर - अनगपाल प्रथम के पुत्र सलेरीया के वंशज।
  • सोनपाल- निमाड
  • झंघारा(जंघारा) तँवर-अलीगढ, बदायूं, बरेली और शाहजहाँपुर
  • देवत-जेसलमेर
  • दीया
  • सेड्डा-जेसलमेर-बाडमेर
  • सिपल(सांपला) तँवर-अनगपाल प्रथम के पुत्र सीपल के वंशज-जेसलमेेर
  • बोडाना(बोराणा)-अनगपाल प्रथम के पुत्र बोडाना के वंशज-मेवाड़, मारवाड़, मालवा
  • पन्नु तंवर -जेसलमेर- बाड़मेर
  • जाटू-तँवर-राजा दोढ के पुत्र जैरथ जी के वंशज -हरयाणा के भिवानी और मेहन्द्रगढ में।
  • रघू तंवर- रतैरा और खनक(हरियाणा) गांव में 
  • कलिया- अनगपाल प्रथम के पुत्र कलि के वंशज - हरियाणा और बिकानेर।
  • जरावटा(जयरावता) तँवर-मेहन्द्रगढ के भेरूकावास और अहरोद गांव एवं बुलन्शहर(युपी)।
  • सतरावला- भिवानी और हिसार में।
  • इन्दोलिया तँवर-अनगपाल प्रथम के पुत्र इन्द्रपाल के वंशज- उप-शाखाएं
    • सोमवाल
    • रैकवार
    • जैसवार/जसवाल
  • सोमवाल तँवर - इन्द्रपाल के वंशज सोमपाल के वंशज-मेरठ, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर।
  • रैकवाल तँवर-राजा इन्द्रपाल के पुत्र रेकवाल के वंशज
  • तडमेर
  • ग्वालेरा तँवर- तोमरधार (मोरेना-भिंड-ग्वालियर)
  • लढ़ावा(लढूवा-इंदा)
  • बेरूआर तँवर-दिल्ली के बडनगर से निकास के कारण ये बडुआर कहलाये-फैजाबाद, बनारस और बिहार के छपरा जनपदो में।
  • बिलदारिया तँवर-उत्तर प्रदेश
  • खाती तँवर- अयोध्या
  • मोहाल
  • निहाल तँवर-अनगपाल के पुत्र निहाल के वंशज
  • कोडयाना तँवर- अनंगपाल प्रथम  के पुत्र कोडयान के वंशज
  • ढमढेरा- ढमढेरे शाखा मराठा देशमुख है वो ज्यादा पश्चिम महाराष्ट्र मे पुणा के आसपास मे ज्यादा है लेकीन औरंगजेब के समय उन्हे देशमुखी मिली थी अब वो खुद को मराठा कहते है,
  • जरोलिया तँवर-बुलन्दशहर
  • तिलोता तँवर-आगरा, शाहबाद, भोजपुर, झाँसी, जालौन और हम्मीरपुर में।
  • किसनतालिया तँवर-दतिया और बुंदेलखंड में।
  • मगरोठीया
  • द्धार तँवर-जालोन, झाँसी और हमीरपुर
  • कटियार तँवर-धर्मपुर और हरदोई में
                                          🙏करणसिंह बोरज तँवरान🙏

13 टिप्‍पणियां:

  1. हुकुम 12 नम्बर की जो शाखा है वह बोराणा है या फिर बोडाना ही है
    Plz reply

    जवाब देंहटाएं
  2. क्या दसाना भी तंवर वंश की शाखा है क्या?

    जवाब देंहटाएं
  3. सवनेर/सोनैर/सुनेर,,,, इनके बारे में जानकारी है क्या आपके पास???? तंवर/तोमर की शाखा या चौहान शाखा हैं?????

    जवाब देंहटाएं
  4. सोमवाल तँवर(सोम-सुमाल) - के बारे में जानकारी दे सर

    जवाब देंहटाएं
  5. बॉडाणा परमार के वंश नहीं है?

    जवाब देंहटाएं
  6. Hukum kya aap hame bta sakte he aapko borana ke bare jankari kha se prapt hui me bhi borana hu aur apne itihas ke bare me aur jan na chata hun...... please reply

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. "बोराणा (तंवर)गोत्र की उतपत्ति"

      बोराणा गोत्र सुध रूप से तंवर वंस की गोत्र है, तंवर तोमर जो कि पाण्डु पुत्र अर्जुन के वंशज है। क्षत्रिय वंस की शाखा है, राजा अनंगपाल प्रथम के पुत्र बोडाना जिनका मालवा , मारवाड़ ओर देसूरी पर सासन था। अनंगपाल प्रथम के पुत्र बोडाना के नाम से ओर उनके वंस से बोराणा गोत्र की उतपति हुई और धीरे धीरे बोराणा गोत्र के रूप में प्रचलित हो गई । इस तरह ये तंवर राजपुतो की एक शाखा बोराणा बनी । तंवर वंस बोराणा वंस एक ही है। ये सब हमारे राव भाटो की बहियों में लिखा है।

      हटाएं
  7. "बोराणा (तंवर)गोत्र की उतपत्ति"

    बोराणा गोत्र सुध रूप से तंवर वंस की गोत्र है, तंवर तोमर जो कि पाण्डु पुत्र अर्जुन के वंशज है। क्षत्रिय वंस की शाखा है, राजा अनंगपाल प्रथम के पुत्र बोडाना जिनका मालवा , मारवाड़ ओर देसूरी पर सासन था। अनंगपाल प्रथम के पुत्र बोडाना के नाम से ओर उनके वंस से बोराणा गोत्र की उतपति हुई और धीरे धीरे बोराणा गोत्र के रूप में प्रचलित हो गई । इस तरह ये तंवर राजपुतो की एक शाखा बोराणा बनी । तंवर वंस बोराणा वंस एक ही है। ये सब हमारे राव भाटो की बहियों में लिखा है।

    जवाब देंहटाएं
  8. हुकुम हम धामू है सुथार समाज से , हमारे बड़े बुजुर्ग कहते आए है की हम तंवर गौत्र से आते है , क्या धामु तंवर में आते है और अगर हां तो क्या हमारी भी कुलदेवी आलय माता है

    जवाब देंहटाएं